Isis के हाथों में CIA के हथियार!!
आतंकवादी गुट आइएस अमेरिका की गुप्तचर सेवा सीआईए के हथियारों का प्रयोग कर रहा है।
एक अमेरिकी पत्रकार और लेखक डीयो लींडर्फ ने प्रेस टीवी के साथ वार्ता में अमेरिका के प्रति रक्षामंत्री चक हैगल की आगामी तुर्की यात्रा की ओर संकेत किया और कहा कि मैं जानता हूं कि अमेरिकी सरकार आइएस से मुकाबला और उस पर हमला करना चाहती है कि यह विषय स्वयं अपने स्थान पर ध्यान योग्य विषय है विशेषकर उस समय जब आप यह जानते हैं कि यह गुट सीआईए के हथियारों के एक बड़े भाग का प्रयोग कर रहा है और सीआईए अमेरिकी हथियारों को सऊदी अरब के माध्यम से इस गुट के अधिकार में दे रही है।
उन्होंने कहा कि इस समय में हम पैंतरा बदल रहे हैं और कह रहे हैं कि आइएस पर हमला किया जाना चाहिये।
ज्ञात रहे कि आतंकवादी गुट दाइश या आइएस ने जब से अमेरिकी पत्रकार जेम्म फुली का सिर कलम किया है उसके बाद से अमेरिकी सेना ने सीरिया में उस आतंकवादी गुट के ठिकानों पर आक्रमण का कार्यक्रम बनाना आरंभ कर दिया है। अमेरिका ने आठ अगस्त से सीमित पैमाने पर इस आतंकवादी गुट के ठिकानों पर आक्रमण आरंभ कर दिया है।
अमेरिकी पत्रकार लींडर्फ ने कहा कि मेरा मानना है कि यह अमेरिका का पुराना खेल है कि वह दोनों पक्षों के हथियारों की आवश्यकता की पूर्ति करता है। इस आधार पर हम आगे बढने और पीछे हटने के साक्षी हैं और इस मध्य लोग मारे जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार को इस प्रश्न का उत्तर देना चाहिये कि एक समय वह कहती थी कि आइएस हमारी ओर है और अब कह रही है कि आइएस हमारा शत्रु है।
नई टिप्पणी जोड़ें