मिस्र में आतंकवादी संगठन isis का नेटवर्क ध्वस्त

मिस्र के सुरक्षा बलों ने इराक़ व सीरिया में आईएस आतंकवादी गुट से सहयोग हेतु मिस्री युवाओं की भरती करने वाले एक संगठन को तबाह करने की सूचना दी है।

अलवतन समाचार पत्र ने मिस्री सुरक्षा सूत्रों के हवाले से बताया है कि मिस्र के युवाओं को भरती करके उन्हें आईएस से जुड़ने के लिए इराक़ व सीरिया भेजने वाले एक आतंकवादी संगठन की पहचान करके उसे तबाह कर दिया गया है और इस संगठन के एक सरग़ना को गिरफ़्तार कर लिया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार आदिल अब्दुल आती जो अबुल बर्रा मिस्री के नाम से जाना जाता है, स्वेज़ प्रांत में हाज़ेमून नामक गुट का सरग़ना है और अन्य चार लोगों के सहयोग से दो हज़ार डालर प्रति माह के वेतन पर मिस्र के युवाओं को भरती करके उन्हें आईएस के साथ सहयोग के लिए भेजा करता था।

मिस्र के सुरक्षा बलों ने इस संगठन के एक सदस्य अहमद अब्दुल फ़त्ताह को गिरफ़्तार किया है जो एक तेल कंपनी में कार्यरत है।

नई टिप्पणी जोड़ें