आतंकवादियों के बीच आपसी घमासान, एक दूसरे ख़ून के हुए प्यासे
इराक़ में अबू उबैदा जर्राह गुट ने आतंकवादी संगठन आईएस से अलग होने की घोषणा करते हुए कहा है कि वह अंत तक इस संगठन से लड़ता रहेगा।
इराक़ में आतंकवादियों के एक गुट ने जिसने स्वयं को अबू उबैदा जर्राह गुट का नाम दिया है, एक वीडियो संदेश जारी करके कहा है कि वह आईएस से अलग हो गया है। गुट ने कहा है कि वह अंत तक आईएस से युद्ध करने के लिए कटिबद्ध है।
ज्ञात रहे कि इराक़ के मूसिल नगर पर आईएस का क़ब्ज़ा होने के समय से यह पहली बार है कि आतंकवादियों का कोई गुट इस संगठन से अगल हुआ है।
नई टिप्पणी जोड़ें