"आमरली हम आ रहे हैं" शुरु हुआ आमरली का आज़ादी अभियान

इराक़ी सेना ने शांति समूहों के साथ मिलकर आमरली की आज़ादी के लिये तीन तरफ़ से अभियान चलाया है, यह शहर पिछले दो महीने से आतंकवादियों ने घेर रखा ।

टीवी शिया प्राप्त समाचार के अनुसार आमरली के शिया लगभग 75 दिनों से आतंकवादी संगठन दाइश के घिरे हुए हैं, अगर इस शहर को लोग हथियार, बिजली पानी, दवा और खाने की गंभीर कमी को झेल रहे हैं लेकिन इन लोगों ने हथियार उठा रखे हैं और आतंकवादियों को शहर में घुसने से रोक रखा है।

आमरली शहर के संकट की गंभीरता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक कई बार इऱाक़ी अधिकारियों ने इस शहर तक सहायता पहुंचाने की मांग की है।

आतंकवादियों ने इस शहर को चारों तरफ़ से घेर रखा है और कुछ कारणों से अब तक इराक़ी सेना और कुर्द पेशमर्गा बल आमरली का घेरा तोड़ने में कामियाब नहीं हो सके हैं।

इस शहर के लोगों की वीरता को देखते हुए इराक़ी वायु सेना ने इस क्षेत्र में स्थित आतंकवादियों के अड्डो पर बमबारी आरम्भ की है और दूसरी तरफ़ मुक़तदा सद्र से सम्बंधित शांति समूह ने भी आमरली की आज़ादी के लिये कार्यवाही आरम्भ कर दी है।

शांति समूह ने मुक़तदा सद्र के सहायक शेख़ काज़िम अलईसावी की इमामत में जुमे की नमाज़ पढ़ने के बाद इस नारे के साथ "आमरली हम आ रहे हैं" आमरली की तरफ़ क़दम बढ़ा दिये हैं।

सुलैमान बेक क्षेत्र के अधिकारी मोहम्मद अलबयाती इस अभियान में अमरीकी लड़ाकू विमानों के शामिल होने की भी ख़बर दी है।

नई टिप्पणी जोड़ें