70 दिनों से आतंकवादियों से घिरा शिया शहर "आमरली" और उसकी आज़ादी की कोशिशें + तस्वीरें

टीवी शिया इराक़ी सरकार ने सलाहुद्दीन प्रांत में 70  दिनों से isis आतंकवादियों से घिरे शिया शहर "आमरली" की आज़ादी के लिये सेना और स्वंयसेवियों की टुकड़ियों को रवाना किया है।

इराक़ी सेना के एक अधिकारी अली जासिम असदी ने कहाः इराक़ी सेना, शिया ब्रिगेड "सराया अलसलाम"" और दूसरे स्वंयसेवियों की टुकड़ियां आमरली शहर के पास पहुंच चुकी हैं, और आमरली शहर के क्षेत्री हथियारबंद शिया कोशिश कर रहे हैं ताकि इन टुकड़ियों के आमरली शहर में प्रवेश के लिये रास्ता बना सकें।

उन्होंने कहाः हादी अलआमरी बद्र बटालियन के प्रमुख आमरली शहर की आज़ादी के अभियान के कमांडर हैं। इराक़ी राष्ट्रपति हैदर अलएबादी ने शनिवार के दिन आमरली को हर प्रकार की सैन्य और दूसरी सहायता दिये जाने का आदेश दिया था, जब्कि अब तक इस शहर के स्थानीय निवासियों द्वारा ख़ाली हाथों से आतंकवादियों के मुक़ाबले में डटे रहने पर उनकी सराहना की है।

मानवाधिका संगठन की एक शाख़ा ने इस क्षेत्र में रहने वालों से सम्पर्क किया और उनकी दयनीय स्थिति के बारे में बताया है और इसी रिपोर्ट के आधार पर इराक़ी सेना के हेलीकॉप्टर हर दूसरे दिन इस क्षेत्र में आवश्यक चीज़ों को पहुंचा रहे हैं, लेकिन वह बहुत कम है।

उल्लेखनीय है कि 70 से अधिक दिन हो गए हैं जब से इस शिया शहर को आतंकवादियों ने घेर रखा है और उसमें घुसने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन स्थानीय लोग अपने पुराने हथियारों के साथ नवीन हथियारों से लैस आतंकवादियों के मुक़ाबले में डटे हुए हैं, और अब तक उनको शहर में प्रवेश नहीं करने दिया है।

नई टिप्पणी जोड़ें