सैकड़ों isis आतंकी हाजियों के भेस में सऊदी अरब में घुसने की तैयारी कर रहे हैं!!
टीवी शिया, शिया न्यूज़ से प्राप्त समाचार के अनुसार सऊदी अरब को 5 से 15 अगस्त के बीच एक बहुत बड़े ख़तरे को दो चार होना होगा।
आतंकवादी संगठन isis के सैकड़ों विभिन्न दोशों के सदस्य इन दस दिनों में हाजियों के भेस में सऊदी अरब में घुसने के चक्कर में हैं।
अलबना समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार इस संभावना ने सऊदी अरब के अधिकारियों की नींद उड़ा दी है।
isis ने कुछ समय पहले सऊदी अरब और क़तर को धमकी दी थी कि वह वहां भी क़ब्ज़ा करेंगे, सऊदी अरब ने इस ख़तरे को देखते हुए isis के विरुद्ध क़दम उठाने शुरु कर दिये हैं।
सऊदी के मुफ़्ती आज़म आले शेख़ ने अपने पिछले बयानों से हटकर इस बार isis को इस्लाम का सबसे बड़ा शत्रु बताया है और उनको सज़ा दिये जाने की मांग की है।
इसी प्रकार सऊदी के अम्रबिल मारूफ़ नहीं अनिल मुनकर विभाग के प्रमुख अब्दुल लतीफ़ आले शेख़ ने भी इस देश के बादशाह के नाम एक पत्र लिखकर उससे मांग की थी कि isis के कंट्रोल वाले क्षेत्रों में सेना भीजी जाए और isis के सदस्यों पर क़ानूनी कार्यवाही की जाए।
नई टिप्पणी जोड़ें