फ़िलिस्तीन की जीत पर हिज़्बुल्लाह ने दिया बधाई संदेश

ज़ायोनी शासन के बर्बार हमलो के बाद हमास की जीत और युद्ध विराम की घोषणा पर हिज़्बुल्लाह ने एक बयान जारी करके फ़िलिस्तीनी जनता और प्रतिरोधी गुटों की इस जीत की बधाई दी है।

टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार इस बयान में आया हैः हिज़्बुल्लाह इस महान जीत पर फ़िलिस्तीन की वीर जनता, प्रतिरोधी गुटों और शहीदों एवं क़ैदियों के परिवार वालों को बधाई देता है। यह जीत शत्रु को प्रतिरोध की शर्तों को मानने और उनकी मांगों को पूरा करने पर बाध्य करने से मिली है, यह जीत प्रतिरोध, हिम्मत और विश्वास से मिली है, और यह बर्बर ज़ायोनी हमलों के बाद फ़िलिस्तीनी जनता का इन्आम है।

इस बयान में कहा गया हैः हिज़्बुल्ला फ़िलिस्तीन की इस महान जीत को प्रतिरोध के ज़रिये से मानता है, और वहशी ज़ायोनी शासन के मुक़ाबले में इस प्रतिरोध के महत्व पर ताकीद करता है, क्योंकि यह जीत दूसरी बड़ी जीतों के लिये प्रस्तावना मात्र है।

हिज़्बुल्लाह ने कहाःहिज़्बुल्लाह युद्ध बंदी के लिये शर्तों जैसे ग़ज़्ज़ा पट्टी के कारोडोरो को खोले जाने को मनवाने के लिये हर देश की प्रशंसा करता है।

नई टिप्पणी जोड़ें