ईरान ने फ़िलिस्तीन को दिया बधाई संदेश

ईरान ने ज़ायोनी अतिक्रमणकारियों पर फ़िलिस्तीनी जनता की सफलता पर फ़िलिस्तीनी राष्ट्र को बधाई दी है।

सूचना के अनुसार ईरान की विदेशमंत्रालय ने बुधवार को एक बयान जारी करके ज़ायोनी अतिक्रमणकारियों पर फ़िलिस्तीन की साहसी जनता की सफलता पर समस्त स्वतंत्रता प्रेमी राष्ट्रों विशेषकर फ़िलिस्तीनी राष्ट्र और फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध के नेताओं को बधाई पेश की है।

विदेशमंत्रालय के बयान में आया है कि एक बार फिर फ़िलिस्तीन की धरती पर ईश्वर की सहायता के चिन्ह प्रकटक हुए हैं और फ़िलिस्तीनी राष्ट्र ने अतिग्रहणकारी ज़ायोनी शासन को पराजित करके एक कारनामा अंजाम दिया।

बयान में आया है कि इस सफलता ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि फ़िलिस्तीनियों के अधिकारों की बहाली का एकमात्र मार्ग ज़ायोनी शासन की विस्तारवादी नीतियों के मुक़ाबले में प्रतिरोध और संघर्ष के मार्ग पर बल देना है और इस प्रकार की भावना और मज़बूत ईमान के मुक़ाबले में फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के अधिकारों पर अवैध क़ब्ज़ा करने वालों के लिए पराजय स्वीकार करने के अतिरिक्त कोई अन्य मार्ग नहीं था और न होगा।

विदेशमंत्रालय के बयान में आया है कि ईरान, फ़िलिस्तीनियों के प्रतिरोध के समर्थन पर बल देते हुए ग़ज़्ज़ा पट्टी पर ज़ायी शासन के अत्याचारपूर्ण हमलों में शहीद होने वालों के परिजनों तथा घायलों से से सहानुभूति प्रकट करता है।

नई टिप्पणी जोड़ें