इस्राईल ने टेके घुटने, मानी फ़िलिस्तीनियों की मांगे

टीवी शिया ज़ायोनी शासन और हमास के बीच युद्धविराम की घोषणा के साथ ही 50 दिनों के भयानक बमबारी झेल रहे ग़ज़्ज़ा में लोग ख़ुशियां मनाते हुए सड़को पर उतर आए।

प्राप्त समाचार के अनुसार यह युद्धविराम स्थानी समय के अनुसार 7 बजे से आरम्भ हो गया है।

हमास ने इस युद्धविराम में इस्राईल को विवश किया है कि वह उनकी शर्तों को माने और इस प्रकार हमास ने इस्राईल को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया, हमास ने युद्धविराम के लिये जो शर्तें रखी थी उनमें से कुछ यह थीः

ग़ज़्ज़ा की नाकेबंदी समाप्त की जाए, रफ़ा कारीडोर को खोला जाए, फ़िलिस्तीन के एयरपोर्ट को दोबारा खोला जाए, मछली पकड़े वालों को समुद्र में अधिक दूरी तक जाने दिया जाए आदि।

स्पष्ट रहे कि इस्राईल ने सदैव ही फ़िलिस्तीन वासियों के हक़ को अनदेखा किया है और उनको उनके वास्तविक अधिकारों से वंचित रखा है जिसके कारण फ़िलिस्तीनी जनता को प्रतिरोध का रास्ता चुनना पड़ा और आज इसी प्रतिरोध ने इस्राईल को उनकी मांगें मानने पर विवश किया है।

नई टिप्पणी जोड़ें