isis ने शुरु किया लाशों को बेचने का धंधा!!

नक़बंदिया गुट के एक वरिष्ठ सदस्य के परिवार वालों ने उनकी लाश को प्राप्त करने के लिये 50 हज़ार अमरीकी डॉलर isis को दिये हैं।

टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार इराक़ के एक स्थानीय सूत्र ने सूमरिया न्यूज़ के बातचीत करते हुए कहाः नक़शबंदिया गुट के वरिष्ठ सदस्य अबूदाऊद के परिवार वालों ने उसकी और उसके तीन साथियों की लाश को प्राप्त करने के लिये एक बिचौलिये के माध्यम से isis को 50 हज़ार डॉलर दिये हैं।

अबूदाऊद दो सप्ताह पहले उत्तरीय बाक़ूबा से 60 किलोमीटर दूर स्थित सादिया क्षेत्र में isis पर हमला करने के चक्कर में अपने तीन साथियों के साथ पकड़ा गया था, जिसको बाद में isis ने मौत की सज़ा दी थी।

इस स्थानीय सूत्र ने कहाः isis ने इन लोगों की लाशों की क़ीमत 1,50000 डॉलर लगाई थी लेकिन बाद में मामला 50000 डॉलर पर तै हुआ, और आत सुबह इन लोगों की लाशें उनके परिवार के हवाले कर दी गईं।

कुछ समय से आतंकवादी संगठन isis ने नया काम आरम्भ किया है यह लोग मारे गए लोगों की लाशों के बदले में उनके परिवार वालों से बड़ी रक़म की मांग करते हैं, और इराक़ी परिवार अपनों की लाश प्राप्त करने के लिए उनको बड़ी रक़म देने पर विवश हैं, पैसों और लाशों का आदान प्रदान उन बिचौलियों के माध्यम से होता है जिनका isis के सरग़नाओं के नज़दीकी सम्बंध है।

नई टिप्पणी जोड़ें