कर्बला और नजफ़ की "मौलाना बटालियन" का आतंकवादियों पर हमला 150 की मौत

टीवी शिया, शिया आनलाइन से प्राप्त समाचार के अनुसार, इराक़ की राजधानी बग़दाद से प्राप्त होनी सूचनाओं से पता चला है कि जनफ़ और कर्बला के मे धार्मिक शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों की बटालियन "ख़ातिमुल अम्बिया" ने एक महत्वपूर्ण और स्ट्राटेजिक अभियान में isis के आतंकवादियों पर हमला बोला।

बताया जा रहा है कि इस हमले में "ख़ातिमुल अम्बिया" बटालियन ने 14 गावों को आतंकवादियों के चंगुल से आज़ाद कराया और लगभग 150 आतंकवादियों को नर्क का रास्ता दिखाया।

परिवहन मंत्री हादी आमेरी जो कि isis के विरुद्ध लड़ रही बद्र कोर के कमांडर हैं ने शिया आनलाइन से पत्रकार से बात करते हुए कहाः "मुक़ाबले के लिये तैयार जिहादी बल दक्षिणी इराक़ से उत्तर की तरफ़ जा रहे हैं।"

उन्होंने आगे कहाः "वह लोग जो यह कह रहे थे कि सम्मानित मराजे के फ़तवों ने आतंकवादियों के विरुद्ध लड़ाई में कोई प्रभाव नहीं डाला है उनको अब उन फ़तवों का प्रभाव दिखाई देगा।"

आमेरी ने कहाः "हम आशा करते हैं कि आतंकवादी संगठन दाइश समाप्त हो जाए, और हम इन आतंकवादियों को इराक़ से बाहर नहीं भगाना चाहते हैं बल्कि हमारा लक्ष्य इन भयानक आतंकवादियों को मौत के घाट उतारना है।"

नई टिप्पणी जोड़ें