अमरीकी पत्रकार के हत्यारे का पता लगा
प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार वह नक़ाबपोश जिसने अमरीकी पत्रकार का सर काट कर लाखों लोगों के दिलों में डर पैदा कर दिया है, वह 23 साल का एक मिस्री वंश का ब्रिटिश नागरिक है जो पहले पॉप सिंगर था।
टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार अंग्रेजी अखबार द संडे टाइम्स ने आज लिखाः इग्लैंड की ख़ुफ़िया एजेंसी ने अमरीकी पत्रकार के हत्यारे का पता लगा लिया है।
इस समाचार पत्र ने इस पत्रकार के हत्यारे की तरफ़ इशारा करते हुए कहाः आधिकारिक सूत्रों ने अभी तक इस हत्यारे के बारे में कुछ नहीं कहा है, लेकिन इस आरोपी का नाम अब्दुल मजीद अब्दुल बारी है जिसने इससे पहले भी एक कटे हुए सर के साथ अपनी फोटो ट्वीटर पर जारी की थी।
पॉप सिंगर से ISIS के जल्लाद तक
अब्दुल मजीद जब लंदन में आया था तब वह एक पॉप सिंगर था और 1990 में जब उसके पिता ने उसकी माँ रजा के साथ लंदन में शरण ली तब तक उसने पश्चिमी स्कूलों में पढ़ाई की थी, लेकिन पिछले साल के आरम्भ में वह ISIS में मिल गया और सीरिया चला गया उसका पिता आदिल अब्दुल मजीद भी कीनिया और तंज़ानिया में अमरीकी दूतावासों पर हमले का मुख्य आरोपी थीऔर वह 1992 में गिरफ्तार किया गया था और उसको इग्लैंड में 12 साल की सज़ा सुनाई गई थी।
नई टिप्पणी जोड़ें