ग़ज़्ज़ा पर जारी हैं इस्राईली युद्धक विमानों की बमबारी, 12 मंज़िला अवासीय टावर को ध्वस्त किया

ज़ायोनी युद्धक विमानों ने ग़ज़्ज़ा पट्टी में एक 12 मंज़िला आवासीय टावर को ध्वस्त कर दिया।

अल आलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार ज़ायोनी सेना के युद्धक विमानों ने शनिवार की रात ग़ज़्ज़ा में एक बारह मंज़िला इमारत पर कई मीज़ाइल फ़ायर किए जिसके कारण पूरी इमारत पूरी तबाह हो गयी।

फ़िलिस्तीन के चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि इस हमले में 22 लोग घायल हुए जिनमें 11 बच्चे और 5 महिलाएं शामिल हैं। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार ज़ायोनी शासन, ग़ज़्ज़ा पट्टी एक महीने से अधिक समय से जारी हमलों के दौरान अब तक चालीस हज़ार से अधिक आवासीय कांप्लेक्स ध्वस्त कर चुका है। इससे पूर्व शनिवार को होने वाले हमलों में कम से कम नौ फ़िलिस्तीनी शहीद हुए जिसमें एक ही परिवार की दो महिलाएं और दो बच्चे सहित पांच लोग शामिल हैं।

संघर्ष विराम समाप्त होने के बाद मंगलवार से अब तक 81 फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें