हमास ने इस्राईल के 17 जासूसों को मार गिराया
फ़िलिस्तीनी संगठन हमास ने 17 इस्राईली जासूसों को मार गिराया है। इस्राईल के हमले में हमास संगठन के तीन बड़े कमांडरों के शहीद हो जाने के एक दिन बाद हमास ने 17 इस्राईली जासूसों का पता लगाकर उन्हें मार दिया। इस्राईल ने 17 लोगों को जासूसी के लिए ख़रीद लिया था और वे इस्राईल से ट्रेनिंग लेने के बाद ग़ज़्ज़ा पट्टी में उसके लिए जासूसी कर रहे थे।
इस्राईली इंटेलीजेन्स एजेंसी हमास के कमांडरों और नेताओं का पता लगाने के लिए स्थानीय जासूसों की मदद लेती है और इस संदर्भ में इस्राईल के पास पुराना अनुभव है। इस्राईली एजेंसियां ग़ज़्ज़ा पट्टी तथा पश्चिमी तट के क्षेत्रों में पैसे देकर तथा डरा धमका कर लोगों को जासूसी के लिए तैयार कर लेती हैं।
हमास ने जासूसों की हत्या करके उन लोगों को कड़ा संदेश देना चाहा है जो इस्राईल को हमास के बारे में जानकारियां उपलब्ध कराते हैं।
दूसरी ओर इस्राईल ने शुक्रवार को ग़ज़्ज़ा पट्टी पर 20 हवाई हमले किए हैं जबकि फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ताओं ने भी जवाब में ज़ायोनी क्षेत्रों पर राकेट फ़ायर किए हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें