isis ने अमरीका को दी धमकी, हम तुमको ख़ून में डिबों देंगे!!
आतंकवादी गुट आईएसआईएस ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि उसके ठिकानों के विरुद्ध आक्रमण जारी रहने की स्थिति में वह पूरे विश्व में अमेरिकी ठिकानों को लक्ष्य बनायेगा। वीडियो में एक अमेरिकी नागरिक को दिखाया गया है जिसका वर्ष २०११ में सिर कलम कर दिया गया है।
इस वीडियो में यह कहते हुए दिखाया गया है कि हम तुम सबको खून में डूबो देंगे। आतंकवादी गुट दाइश की ओर से एसी स्थिति में चेतावनी दी जा रही है कि जब वाशिंग्टन इराक के कुर्द सैनिक पीशमर्गा की उन क्षेत्रों को वापस लेने में सहायता कर रह है जिस पर दाइश ने नियंत्रण कर लिया था। अमेरिकी सैनिकों ने रविवार को कई बार अरबील और मौसिल के निकट हवाई आक्रमण किया था।
पिछले गुरूवार को अमेरिकी अधिकारियों ने पत्रकारों के साथ वार्ता में कहा था कि आतंकदी गुट दाइश की धमकियों से मुकाबले के लिए तुरंत नई स्ट्रेटैजिक की आवश्यकता है। एक अमेरिकी अधिकारी ने अपना नाम न बताने की शर्त पर बताया कि हम आतंकवाद के विस्तार के साक्षी हैं और इस आतंकवादी गुट ने अपनी प्रगति से बहुत से अतिवादी विदेशियों को अपनी ओर आकर्षित कर लिया है और उनमें से कुछ अपने अपने देशों में वापस लौट रहे हैं ताकि आतंकवादी गुटों का गठन करें और यह गुट इराक के कुछ क्षेत्रों पर नियंत्रण करके अपने आक्रमणों को इराक के बाहर भी करना चाहता है।
अमेरिका के एक युद्ध विरोधी कार्यकर्ता ने प्रेस टीवी के साथ साक्षात्कार में कहा कि अमेरिकी अधिकारियों का यह दावा सही नहीं है और वे इराक में अपने सैनिक हस्तक्षेप का औचित्य दर्शाने के लिए इस प्रकार का दावा करते हैं। उन्होंने कहा कि यह वाइट हाउस की चाल है जो पिछले दशकों में अपने सैनिक हस्तक्षेप का औचित्य दर्शाने के लिए इस शैली का प्रयोग करता रहा है।
नई टिप्पणी जोड़ें