मूसल के बाज़ार में लड़कियों की सेल!!!


टीवी शिया, आईआरआईबी न्यूज़ से प्राप्त समाचार के अनुसार आतंकवादी संगठन isis ने इराक़ के धार्मिक अल्पसंख्यकों की औरतों और लड़कियों को मूसल के बाज़ार में बेचने के लिये पेश किया है।

रिपोर्ट के अनुसार वह ईसाई जो इराक़ से निकल कर फ़्रांस की राजधानी पहुंचने में कामियाब हुए हैं उन्होंने इस आतंकवादी संगठन की भयानक वास्तविक्ताओं से पर्दा उठाया।

इन लोगों ने विश्व समुदाय से इराक़ के नैनवा प्रांत के हज़ारों ईसाईयों, ईज़दियों और दूसरे अल्पसंख्यकों को बचाने की गुहार लगाई है।

इस रिपोर्ट में दाइश की तरफ़ से औरतों को बेचे जाने, टीवी देखने से रोकने और अल्पसंख्यकों का अपमान करने आदि को बताया गया है। और एक ईसाई फ़ादर की तरफ़ से कहा गया हैः परिवारों को जबर्दस्ती गांवों और शहरों से विस्थापित किया जा रहा है, इस समय अल्पसंख्यक के सामने जो ख़तरे हैं वह बहुत ही भयानक हैं, यह लोग अल्पसंख्यकों पर ज़बर्दस्ती इस्लाम थोप रहे हैं, अल्पसंख्यक विवश है कि वह जिज़या दे, औरतें उठाई जा रही हैं, और यह केवल ईसाईयों की समस्या नहीं है बल्कि इज़दी भी इसी प्रकार की समस्या से जूझ रहे हैं।


इस फ़ादर ने आगे कहाः कुछ समय पहले की 700 लड़कियों और औरतों को मूसल शहर के केन्द्र में बेचने के लिये लाया गया जिसमें लड़कियों की क़ीमत 150 डॉलर थी।

नई टिप्पणी जोड़ें