ईज़दी समुदाय की 3000 से अधिक महिलाओं को isis ने वेश्यावृति के लिये बेच दिया!!

इराक़ में तकफ़ीरी आतंकवादी पिछले दो हफ़्तों में ईज़दी संप्रदाय की 3000 महिलाओं का अपहरण कर चुके हैं।

एम्नेस्टी इंटरनेश्नल की आपात मामलों की वरिष्ठ सलाहकार डोनाटेला रोवेरा ने कहा कि इन महिलाओं का सिन्जार पहाड़ी क्षेत्र के पूरब में स्थित गावों से अपहरण किया गया कि जहां इस समय ग्रामवासियों ने आईएसआईएस के आतंकवादियों के ख़िलाफ़ हथियार उठा लिए हैं।

आईएसआईएस या दाइश के आतंकवादियों ने ईज़दी संप्रदाय के विरुद्ध 3 अगस्त को हमले शुरु किए और हज़ारों की संख्या में इस संप्रदाय के लोगों को गांव के गांव ख़ाली करने पर मजबूर कर दिया। आईएसआईएस के हमलों में बचने वाले सिन्जार चोटी की ओर भागे जहां कई दिनों तक वे नाकाबंदी में फंसे रहे।

डोनाटेला रोवेरा ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि आईएसआईएस के आतंकवादियों ने क्षेत्र से भाग न पाने वाले पूरे पूरे परिवारों का अपहरण कर लिया, कहा कि हज़ारों की संख्या में अपहृत लोगों की स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं है। उन्होंने बताया, “पीड़ितों में बच्चों, बूढ़ों, पुरुषों और महिलाओं सहित सभी वर्ग के लोग शामिल हैं।”

एम्नेस्टी इंटरनेश्नल की इस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के नियंत्रण वाले तल अफ़र क्षेत्र में महिलाओं और लड़कियों को पुरुषों से अलग रखा गया है।  उन्होंने इस बात की आशंका जतायी कि पुरुष जान से मार दिए गए होंगे और कहा कि अंतर्राष्ट्रीय क़ानून के तहत अपहरण अपराध है।

लगभग 2 लाख लोग इराक़ के अर्धस्वायत्त कुर्दिस्तान क्षेत्र की ओर पलायन कर गए हैं जबकि सीरिया की सीमा पार करने वालों की संख्या हज़ारों में है। इसी प्रकार बड़ी संख्या में लोगों ने पहाड़ में शरण ले रखी है।

इस बीच स्थानीय कुर्द गुप्तचर सूत्रों का कहना है कि उन्हें इस प्रकार की सूचनाएं मिली हैं कि आईएसआईएस के आतंकवादी अपहृत महिलाओं को मध्यपूर्व में वेश्यालयों में देह व्यापार के लिए अवैध व्यापारियों के हाथ 500 से 43000 डलर में बेच रहे हैं। इसके अतिरिक्त बहुत सी महिलाओं को आईएसआईएल के आतंकवादियों के साथ शादी करने पर मजबूर किया गया।

नई टिप्पणी जोड़ें