इराक़, मूसल बांध पर पेशमर्गा बलों ने किया नियंत्रण
इराक़ के कुर्दिस्तान के पीशमर्गा बलों ने मूसिल बांध पर नियंत्रण कर लिया है।
कुर्दी सूत्रों का कहना है कि पीशमर्गा बलों ने उत्तरी इराक़ में स्थित मूसिल बांध को आईएसआईएस के नियंत्रण से वापस ले लिया है। इन सूत्रों का कहना है कि अमरीका के हवाई आक्रमणों की सहायता से कुर्दिस्तान के पीशमर्गा बलों ने रविवार को गंभीर झड़पों के बाद मूसिल बांध को आईएसआईएस के आतंकवादियों से स्वतंत्र करा लिया है। सूत्रों का कहना है कि इस आक्रमण में बड़ी संख्या में आईएस के आतंकवादी मारे गए है।
इसी बीच इराक़ के ईज़दी समुदाय के युवाओं ने एक गुट का गठन करके आईएसआईएस के 24 आतंकवादियों की हत्या कर दी। इस गुट के एक सदस्य ने बताया कि सेंजार के पर्वतों के निकट आईएस के 24 सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया गया। ख़ोदीदा कोजू नामक इस ईज़दी युवा का कहना है कि अपनी मातृभूमि से आईएसआईएस के आतंकवादियों को पूर्ण रूप से बाहर निकालने तक हमारा अभियान जारी रहेगा।
इसी बीच अलअंबार प्रांत में आईएसआईएस के नियंत्रण वाले क्षेत्रों के कई क़बीलों ने संगठित होकर इस आतंकवादी संगठन से मुक़ाबले का प्रण किया है।
नई टिप्पणी जोड़ें