isis ने एक सुन्नी कबीले के 700 लोगों को मौत के घाट उतार दिया!!

आईएसआईएस के आतंकवादियों ने सीरिया में 700 सुन्नी मुसलमानों का जनसंहार किया है। अलआलम टीवी चैनेल की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया के दैरुज़्ज़ूर के निकटवर्ती क्षेत्रों में मारे जाने वाले इन 700 लोगों में 100 ऐसे लोग सम्मिलित हैं जो आईएसआईएस के आतंकवादियों के आक्रमण से अपने क़बीले की लंबे समय से रक्षा कर रहे थे। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि सीरिया के अश्शईतात नामक सुन्नी क़बीले और आईएसआईएस के बीच दैरुज़्ज़ूर में पिछले सप्ताह से गंभीर झड़पें आरंभ हुई थीं।

सीरिया के मानवाधिकार आयोग का कहना है कि आईएसआईएस के आतंकवादियों ने इन 700 लोगों में से अधिकांश की गरदनें काट दीं। सूत्रों का कहना है कि अश्शईतात नामक सुन्नी क़बीले 1800 अन्य लोगों के बारे में अभी कोई सूचना नहीं है। बताया जाता है कि आईएसआईएस की ओर से अश्शईतात क़बीले के साथ हुए समझौते के उल्लंघन के बाद से दोनों पक्षों के बीच झड़पें आरंभ हो गई थीं।

इस बीच दैरुज़्ज़ूर के नागरिकों ने अलमयादीन क्षेत्र में आईएसआईएस के एक ठिकाने को नष्ट कर दिया जिसके कारण वहां पर मौजूद आईएसआईएस के सभी आतंकवादी मारे गए। दूसरी ओर सीरिया के पूर्वोत्तरी क्षेत्र में आतंकवादियों और स्वयंसेवियों के बीच होने वाली झड़प के दौरान 10 आतंकवादी मारे गए।

नई टिप्पणी जोड़ें