इराक़ः तिकरित में समान्य होते हालात, लोग लौट रहें हैं अपने घरों को
इराक़ के सलाहुद्दीन प्रांत की पुलिस ने बताया है कि हज़ारों पलायनकर्ता तिकरित में अपने घरों को वापस लौट रहे हैं। सलाहुद्दीन प्रांत की पुलिस के अनुसार “तूज़ ख़ूरमातू” क्षेत्र पर इराक़ी सेना के पूर्ण नियंत्रण के पश्चात बहुत से इराक़ी तिकरित में अपने घरों को वापस आ रहे हैं। इस क्षेत्र पर आईएसआईएस के आक्रमण के बाद हज़ारों लोग यहां से पलायन कर गए थे।
इसी बीच इराक़ के सुरक्षा सूत्रों ने बताया है कि सेना के युद्धक विमानों ने शुक्रवार की रात “तूज़ ख़ूरमातू” क्षेत्र में आईएसआईएस के गोपनीय ठिकानों पर आक्रमण करके बड़ी संख्या में आतंकवादियों को ढेर कर दिया और उनके कई वाहनों और शस्त्रों को नष्ट किया। इन सूत्रों के अनुसार इराक़ के सलाहुद्दीन, दियाला, नैनवा, अलअंबार और कुछ अन्य प्रांतों में सेना की कार्यवाही जारी है।
दूसरी ओर बेल्जियम ने इराक़ की मानवीय सहायता करने की बात कही है। RTBF टीवी चैनेल की रिपोर्ट के अनुसार बेल्जियम के विदेशमंत्री ने कहा है कि योरोपीय देशों की ओर से इराक़ की मानवीय सहायता और शस्त्रों की आपूर्ति में उनका देश भी सहयोग करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि इराक़ ने रूसी शस्त्रों की आपूर्ति की मांग की है और बेल्जियम के पास ऐसे शस्त्र नहीं है। बेल्जियम के विदेशमंत्री ने कहा कि उनका देश इराक़ को सैनिक मालवाहक विमान दे सकता है। उन्होंने इराक़ के कुर्दिस्तान के पीशमर्गा बलों को सैन्य प्रशिक्षण देने की बात को रद्द नहीं किया।
नई टिप्पणी जोड़ें