इस्राईली हार के दिखने लगे परिणाम, वायु सेना प्रमुख बर्ख़ास्त
ग़ज़्ज़ा युद्ध में ज़ायोनी सेना के व्यापक सैन्य उपकरणों व हथियारों से लैस होने के बावजूद पराजित होने के कारण इस शासन के युद्ध मंत्री ने नौसेना प्रमुख को उनके पद से हटा दिया है।
फ़िलिस्तीन इन्फ़ार्मेशन सेंटर के अनुसार ग़ज़्ज़ा की लड़ाई में ज़ायोनी शासन के पराजित होने के बाद इस्राईल के युद्ध मंत्री मूशे यालून ने इस शासन के वायुसेना प्रमुख हाजी तबलिवेन्सकी को अपदस्थ कर अमीकाम नूरकीन को उनके स्थान पर वायुसेना प्रमुख बना दिया। ज़ायोनी हल्क़ों के अनुसार इस्राईल के वायु सेना प्रमुख को उनके पद से हटाया जाना, ग़ज़्ज़ा युद्ध की पराजय का परिणाम है।
इस बीच ज़ायोनी संसद नेसेट के सदस्य ईतान गाबिल ने कहा है कि बिनयामिन नेतनयाहू को भी ग़ज़्ज़ा युद्ध के संचालन के कारण प्रधान मंत्री पद से इस्तीफ़ा देना चाहिए। रिपोर्टों के अनुसार दक्षिणी इस्राईल के क्षेत्रों में इस्राइली प्रधान मंत्री के विरुद्ध ज़ायोनियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उनका कहना है कि नेतनयाहू और इस्राइली सेना प्रतिरोध के समाने बेबस हो गयी है। इस रिपोर्ट के अनुसार ज़ायोनी समाज में नेतनयाहू का विरोध बढ़ता जा रहा है और इस्राईल के सुरक्षा अधिकारी नेतनयाहू और युद्ध मंत्री मूशे यालून को युद्ध के संचालन में विफल मान रहे हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें