सऊदी अरब के शिया धर्मगुरु शेख़ अलनम्र पर अदालती फ़ैसला टला

सऊदी अरब की राजधानी रियाज़ में एक विशेष अदालत ने मंगलवार को अपनी सुनवाई में शाही सरकार के आलोचक वरिष्ठ शिया धर्मगुरू शैख़ बाक़िर अन्निम्र के विरुद्ध फ़ैसले को जारी महीने के अंत तक टाल दिया है।

अभियोजन पक्ष ने उन्हें फांसी सज़ा दिए जाने की मांग की है जबकि कई वैधानिक संस्थाओं का कहना है कि शिया धर्मगुरू पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। शैख़ बाक़िर अन्निम्र दो साल से सऊदी सरकार की जेल में बंद हैं वह अपने भाषणों में शाही सरकार की नीतियों की आलोचना करते थे जिसके कारण दो साल पहले सऊदी सुरक्षा बलों ने गोली मारकर उन्हें घायल कर दिया और फिर गिरफ़्तार कर लिया।

शैख़ बाक़िर अन्निम्र को सज़ा दिए जाने के बारे में अनेक हस्तियों और संगठनों ने सऊदी सरकार को चेतावनी दी है। इराक़ के वरिष्ठतम शिया धर्मगुरू आयतुल्लाहिल उज़्मा सीस्तानी ने देश के राष्ट्रपति फ़ोआद मासूम से मांग की कि वह मामले में हस्तक्षेप करके शैख़ बाक़िर अन्निम्र को दी जाने वाली सज़ा को रुकवाएं।

ईरान के वरिष्ठ शिया धर्मगुरू आयतुल्लाह मकारिम शीराज़ी ने कहा कि शैख़ बाक़िर अन्निम्र को दी जाने वाली सज़ा के भयानक परिणाम सामने आएंगे।

नई टिप्पणी जोड़ें