ग़ज़्ज़ा मामले पर मोदी सरकार ने देश के साथ विश्वासघात किया

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि वह ग़ज़्ज़ा पर इस्राइली हमले को लेकर फिलिस्तीनी जनता के साथ पर्याप्त रूप से एकजुटता प्रकट में करने में विफल रही है। उन्होंने केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित एक विशेष सम्मेलन को संबोधित करते हुए ग़ज़्ज़ा मामले पर लोकसभा में प्रस्ताव पारित करने के प्रति सरकार की अनिच्छा को लेकर उस पर निशाना साधते हुए कहा कि इसने लोगों की पीड़ा के प्रति देश की प्रतिक्रिया को मौन कर दिया और फिलिस्तीनी की जनता के साथ एकजुटता प्रकट करने की पुरानी परंपरा तथा आसपास के दो देशों के शांति एवं सदभाव के साथ रहने के दष्टिकोण के साथ विश्वासघात किया।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के सत्तासीन होने के बाद से देश में सांप्रदायिक हिंसा में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और देश के दूसरे भागों में सांप्रदायिक हिंसा का बार बार होना गहरी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा नीत सरकार के सत्तासीन होने के बाद से देश में सांप्रदायिक हिंसा में वृद्धि हुई है। यह सब जनता को बांटने के लिए जानबूझकर किया गया है।

सोनिया गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक हिंसा की 600 से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं और शायद महाराष्ट्र में भी इतनी ही है जबकि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन-1 और 2 के समय बहुत कम ऐसी घटनाएं होती थीं।

नई टिप्पणी जोड़ें