Isis सरग़ना अबूबक्र अलबग़दादी का चचेरा भाई पकड़ा गया Isis सरग़ना अबूबक्र अलबग़दादी का चचेरा भाई पकड़ा गया

इराक़ के सुरक्षाबलों ने आईएसआईएल के प्रमुख अबूबक्र अलबग़दादी के चचेरे भाई मुहम्मद हरदान को तिकरीत में गिरफ़्तार किया है। हरदान के 3 साथियों को भी सुरक्षाबलों ने रविवार को पकड़ा है।  इसी बीच उत्तरी इराक़ के मख़मूर क्षेत्र को आईएसआईएल से मुक्त करा लिया गया।

इराक़ के सुरक्षा सूत्रों ने बताया है कि देश के उत्तरी क्षेत्र मख़मूर को पूरी तरह से आतंकवादी संगठन आईएसआईएल के नियंत्रण से मुक्त करा लिया गया है। मख़मूर पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए पीशमर्गा बलों और आतंकवादियों के बीच गंभीर झड़पें हुई थीं। सूमरिया समाचार एजेन्सी के अनुसार कुर्दिस्तान के पीशमर्गा बलों ने रविवार को मख़मूर को आतंकवादियों से मुक्त कराने के बाद अरबील के दक्षिण में स्थित दूकरदेकान की ओर बढ़ना आरंभ कर दिया है।

 उधर फ़ल्लूजा और मूसिल के निकट इराक़ी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच रविवार को होने वाली गंभीर झड़पों में आईएसआईएल के कम से कम 74 सदस्य मारे गए।

नई टिप्पणी जोड़ें