Isis द्वारा ज़ियारतगाहों को गिराने की नई तस्वीरें


आतंकवादी संगठन Isis इराक़ी नागरिकों का क़त्ल करने, उनकी सम्पत्ति को लूटने और ज़ियारतगाहों एवं ऐतिहासिक स्थलों को बरबाद करने और उनको गिराने में लगातार जुटा हुआ है।

अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने ज़ियारतगाहों, पवित्र एवं ऐतिहासिक स्थलों विशेषकर नबियों के मज़ारों को गिराने और आतंवादी घटनाओं के चित्र जारी किये हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें