इराक़ के शिया गठबंधन ने नूरी मालेकी के स्थान पर हैदर अलएबादी को प्रधानमंत्री पद के लिये नामांकित किया

समाचारिक स्रोतों से मिली जानकारी के अनुसार इराकी राष्ट्रीय एकता गठबंधन ने संसद के उपाध्यक्ष हैदर अलएबादी को नूरी मालेकी के स्थान पर प्रधानमंत्री पद के लिये नामांकित किया है।

एलेना ने बवाबतुल अहराम के माध्यम से रिपोर्ट दी है कि इराकी राष्ट्रीय एकता गठबंधन ने कल रात की बैठक में दावते इस्लामी पार्टी के लीडर हैदर अलएबादी को प्रधानमंत्री के जानशीन को तौर पर चुना है।

हैदर अलएबादी ने इससे पहले बताया था कि शिया पार्टियों का गठबंधन नये प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए विचार विमर्श कर रहा है।

जब्कि दूसरी तरफ़ नूरी मालेकी ने टीवी पर अपने भाषण में कहा था कि वह किसी भी प्रकार दबाव में नहीं आएंगे और अगले दौर के लिए प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी से अपने को अलग नहीं करेंगे।

नई टिप्पणी जोड़ें