युद्ध विराम के लिए पेश की जाने वाली हमास की शर्तें
फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हमास ने कहा है कि हम अपनी एक भी मांग से पीछे नहीं हटेंगे। हमास की ओर से प्रस्तुत की गई शर्तें इस तरह हैं।
ग़ज़्ज़ा पट्टी से इस्राईल के टैंकों की वापसी
तीन युवाओं की हत्या के बाद गिरफ़्तार किये गए समस्त बंदियों की स्वतंत्रता
परिवेष्टन को हटाना और जनता तथा व्यापारिक कार्यों के लिए सीमाओं को खोलना
संयुक्त राष्ट्रसंघ की निगरानी में अन्तर्राष्ट्रीय बंदरगाह और हवाई अड्डे का निर्माण
मछली पकड़ने की अनुमति को दस किलोमीटर तक बढ़ाना
रफ़ह पास को अन्तर्राष्ट्रीय बनाना और यूएन एवं कुछ अरब देशों की निगरानी में उसे देना
सीमा पर अन्तर्राष्ट्रीय बलों की तैनाती
अलअक़सा मस्जिद में नमाज़ के लिए लोगों को जाने की अनुमति देना
राष्ट्रीय सहमति के समझौते में इस्राईल के हस्तक्षेप को रोकना
एक व्यापारिक ज़ोन का पुनर्गठन और ग़ज़्ज़ा पट्टी के आर्थिक विकास में वृद्धि
नई टिप्पणी जोड़ें