isis की इराक़ में हार और शियों की जीत होगीः न्यूयॉर्क टाइम्स
टीवी शिया न्यूयॉर्क टाइम्स ने एनएससी अमेरिका के मध्यपूर्व और उत्तरीय अफ़रीक़ा के निदेशक से एक लेख प्रकाशित किया है जिसमें इराक़ में isis की स्थिति का आंकलन किया गया है।
इस लेख में आया हैः इराक़ पर आईएस आईएस के हमले के बाद यह प्रश्न उठता है कि isis द्वारा इराक़ के सुन्नी क्षेत्रों पर कंट्रोल के बाद क्या होगा? चलिये हम इससे आगे की सोंचते हैं और कहते हैं कि अगर दाइश ने बग़दाद पर क़ब्ज़ा कर दिया तो क्या उसके बाद शियों पर कंट्रोल कर सकेगा?
लेखक आगे लिखता है कि सुन्नियों के वह क्षेत्र जो इस संगठन के कंट्रोल में हैं वह 25 प्रतिशत से अधिक नहीं है और यह बहुत कम है और यह isis की जीत को निश्चिंत नहीं कर सकता है और इसके अतिरिक्त बग़दाद के सुन्नी क्षेत्र भी उस सामरिक स्थिति से दूर हैं जिसकी isis को लड़ाई के लिए आवश्यकता है और अगर isis आत्मघाती हमलों के माध्य से इस शहर में प्रवेश कर भी जाए तो उसको शियों की कड़ी प्रतिक्रिया और मुंहतोड़ उत्तर के चलते हार का मुंह देखना पड़ेगा।
नई टिप्पणी जोड़ें