आज़म खां भूले अपनी औक़ात मौलान कल्बे जवाद का फिर किया अपमान

नगर विकास, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ मंत्री मोहम्मद आजम खां अपनी औक़ात भूलते जा रहे हैं उन्होंने बुधवार को शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद पर फिर हमला बोला और चेतावनी भी दी।

उन्हें ढोंगी धर्मगुरु बताते हुए कहा कि ऐसे लोग अपनी हदें खुद तय करें वरना उन्हें हदों में रखना सरकार की जिम्मेदारी भी होगी और मजबूरी भी।

आजम ने मौलाना जवाद का नाम लिए बिना कहा कि तथाकथित ढोंगी धर्मगुरु ने मुकद्दस धार्मिक मंच और मुकद्दस लिबास को जितना शर्मसार किया है, उसकी दूसरी मिसाल नहीं मिलती।

आजम ने यह कहते हुए कि मिल्लत का दुश्मन दीन का दोस्त नहीं हो सकता, मशविरा दिया है कि जब तक कथित धर्मगुरु के दामन से औकाफ की लूट का दाग नहीं छूट जाता, तब तक के लिए उन्हें अपनी पाक कबा और अमामा (पगड़ी) उतार देनी चाहिए।

स्पष्ट रहे कि आज़म खां ने इससे पहले भी शिया धर्मगुरु कल्बे जवाद का अपमान करते हुए उनको इस्लाम के नाम पर कलंक बताया था। जिसके बाद मुसलमानों में बहुत आक्रोश उत्पन्न हो गया था जिसपर ख़ुद सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह और अखिलेश यादव मे मौलाना कल्बे जवाद से मुलाक़ात करके बात की थी जिस पर आज़म खां ने अपनी नाराज़गी दिखाई थी और अपने खीज को मिटाने के लिए दोबारा मौलाना की शान में गुस्ताख़ी की।

लेकिन मुसलमानों के समर्थन से सत्ता में आई सपा को याद रखना चाहिए कि अगर मुसलमानों के साथ उनके मंत्रियों का चालचलन ऐसा ही रहा तो जो मुसलमान उनको सत्ता में ला सकते हैं वह उनको बाहर का रास्ता भी दिखा सकते हैं, और कोई भी मुसलमान अपने धर्मगुरु का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा।

नई टिप्पणी जोड़ें