सुन्नी धर्म गुरु ने कहा वहाबियत और isis यहूदियों द्वारा जन्में हैं

एक बड़े सुन्नी धर्मगुरु ने भ्रष्ट वहाबी समुदाय के संस्थापक मोहम्मद बिन अब्दुल वह्हाब को भी आतंकवादी गुट आईएसआईएल के सरग़ना अबु बक्र अलबग़दादी की भांति यहूदियों की देन बताया।

अलआलम टीवी चैनल के अनुसार इराक़ के सुन्नी धर्मगुरु शैख़ अहमद अलकबीसी ने टीवी पर एक कार्यक्रम में मूसिल नगर सहित आईएसआईएल के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में धार्मिक केन्द्रों व दर्शन स्थलों में विस्फोट से संबंधित सवाल के जवाब में कहा, “ अबु बक्र अलबग़दादी इमाम हुसैन के हत्यारे से भी अधिक नीच है, केवल यहूदियों का पिट्ठू है और ईश्वर की सौगंध दाइश यहां तक कि वह्हाबियत के जनक मोहम्मद बिन अब्दुल वह्हाब को भी पूरी तरह यहूदियों ने तैयार किया था।” उन्होंने कहा कि मैं यह बात पूरी ज़िम्मेदारी के साथ कह रहा हूं। ईश्वर की सौगंध यह यहूदी अभियान इस्लामी जगत को नुक़सान पहुंचाने के लिए है और इसमें वह सफल भी रहा है।

ज्ञात रहे दो साल पहले शैख़ अहमद अलकबीसी ने मोआविया बिन अबु सुफ़ियान सहित पैग़म्बरे इस्लाम के कुछ साथियों की आलोचना करते हुए कहा था, “ हमारी वर्तमान समस्याओं की जड़ अबु सुफ़ियान है।”

ट्वीटर पर व्यापक स्तर पर अलकबीसी की बातों का हवाला मौजूद है और इस वेबसाइट को इस्तेमाल करने वाले सदस्यों ने अलकबीसी के मोहम्मद बिन अब्दुल वह्हाब के बारे में बयान की ओर इशारा किया है।

इस बीच पवित्र नगर मक्का में स्थित मस्जिदुल हराम के एक इमाम व सउदी दरबार के पिट्ठु सऊद अश्शरीम ने एक बयान में कहा है, “ये लोग शैख़ मोहम्मद बिन अब्दुल वह्हाब के विचारों से आक्रोशित हैं और उसे यहूदियों का पिट्ठू कहते हैं और यह सत्य के दुश्मनों की शैली है।”

नई टिप्पणी जोड़ें