इस्राईली सेना बड़ी लेकिन अक़्ल से पैदल हैः इस्राईली समाचार पत्र
टीवी शिया (मध्य पूर्व एशिया) इस्राईली समाचार पत्र "सूफ़ हशबूअ" ने लिखा है कि ख़ान यूनुस में पहले से मिली हुई सुरंग पर इस्राईली सेना द्वारा दूसरी बार बमबारी करना दिखाता है कि ज़ायोनी सेना को हमास द्वारा खोदी गई इन सुरंगों के बारे में कुछ भी बता नहीं है इसी लिया वह हड़बड़ी में इधर उधर बम बरसा रहे हैं।
इस समाचार पत्र ने लिखा कि इस्राईली सेना को पता चल चुका है कि हमास ने और भी सुरंगे बना रखी हैं जो ग़ज़्ज़ा पट्टी से होते हुए इस्राईल पहुंचती हैं, और इसी बात ने सेना को डरा रखा है।
यह समाचार पत्र इस्राईली सेना के एक उच्च अधिकारी "यूसी अंजूस्तकी" के माध्यम से लिखता है कि ख़ान यूनुस में मिलने वाली सुरंग ने ज़ायोनी शासन की परेशानियों को बढ़ा दिया है और यह इस्राईल की सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है और अगर हमारी सेना इन सुरंगों की पहचान नहीं कर पाई तो यह इस्राईली सैनिकों के लिए बहुत बड़ा ख़तरा होगा और संभव है कि इन सुरंगों से माध्यम से इस्राईली सैनिकों का अपहरण किया जाए।
और दूसरा बड़ा खतरा यह है कि संभव है कि हमास के लड़ाके इन सुरंगों के माध्यम से इस्राईल के सरहदी क्षेत्रों में घुसपैठ करें और वहा के लोगों का किडनैप कर लें और ऐसी सूरत में इस्राईली सेना कुछ नहीं कर पाएगी।
दूसरी तरफ़ इस्राईल के एक और समाचार पत्र "हाअर्तज़" ने इस्राईली सेना की करारी हार पर कड़ी निंदा करते हुए लिखाः "इस्राईल की सेना बड़ी है लेकिन उसके पास अक़्ल की कमी है"।
इस समाचार पत्र ने संयुक्त चीफ ऑफ स्टॉफ के पूर्व अध्यक्ष की बात इस्राईल को छोटी लेकिन अक़्लमंद सेना की आवश्यकता है को लिखते हुए कहाः कि वास्तव में हमारे पास एक बड़ी सेना है जिसके पास टेक्नॉलोजी और लड़ाकू विमान हैं लेकिन इस सेना ने अपनी यहूदी अक़्ल को संदूक़ में बंद कर दिया है
इस समाचार पत्र ने लिखा कि सेना के रोज़ाना बढ़ते बजट के बावजूद हमास द्वारा खोदी गई सुरंगों को सफ़लता पूर्वक नष्ट नहीं किया जा सकता है और हमासे ने हमको अपनी सुरंगों की संख्या उनकी गहराई से चौंका दिया और कितने अफ़सोस की बात है कि हमास बिना हथियारों, संसाधनों के अपनी अक़्ल का प्रयोग करके इस्राईल को हरा रहा है, सही है कि हमास के पास एक टन के बम नहीं है लेकिन उनके पास सुरंगों का एक जाल और गुरिल्ला लड़ाकों का समूह है। और जो लोग यह कह रहे हैं कि हमास हार गया है इसीलिये वह बातचीत के लिए तैयार है यह एक हसीं वाली बात है।
स्पष्ट रहे है कि हमास की क़साम बटालियन ने ग़ज़्जा़ में कई सुरंगे बनाई हैं जिनसे वह इस्राईल में प्रवेश करके इस्राईली सेना पर हमला कर रहे हैं और अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी इस कार्यवाही की वीडियों जारी की थी, और इसी बात ने इस्राईल को डरा रखा है।
नई टिप्पणी जोड़ें