फ़्रांस में रोक के बावजूद फ़िलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन + तस्वीरें
फ़्रांस की सरकार ने एक बार फिर अतिग्रहणकारी इस्राईल के विरुद्ध फ्रांसीसी नागरिकों के जुलूस पर पाबंदी लगा दी थी लेकिन सख़्त मनाही के बावजूद फ्रांसीसी नागरिकों ने फ़िलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किये।
फ्रांस प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार फ्रांस की पुलिस ने कल अतिग्रहणकारी इस्राईल के विरुद्ध निकाले जाने वाले जुलूसों पर बैन लगा दिया था और कह दिया था कि वह जुलूस निकालने वालों के साथ सख्ती से पेश आएगी। गौरतलब है कि पुलिस की ओर से रोक लगाए जाने के बावजूद इस देश की जनता ने तीसरी बार यहूदी सरकार के विरुद्ध जुलूस निकाल कर प्रदर्शन कियें हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें