ज़ायोनी सेना के ताज़ा हमलों में कम से कम 10 ग़ज़्ज़ावासियों की मौत
ग़ज़्ज़ा पर इस्राइली सेना के ताज़ा हमलों में कम से कम 10 और फ़िलिस्तीनी शहीद हुए।
फ़्रांस प्रेस के अनुसार फ़िलिस्तीनी आपात सेवा केन्द्र के प्रवक्ता अशरफ़ अलक़दरह ने कहा कि इस्राइली सेना ने सोमवार की सुबह ग़ज़्ज़ा के जबालिया, रफ़ह और ग़ज़्ज़ा शहर में विभिन्न क्षेत्रों पर ज़मीनी और हवाई हमला किया जिसमें कम से कम दस फ़िलिस्तीनी शहीद हुए जिसमें एक बच्चा भी है। जबकि अनेक घायल भी हुए हैं।
इस रिपोर्ट के अनुसार आठ जुलाई से ग़ज़्ज़ा पर इस्राइली सेना के जारी पाश्विक हमलों में शहीद होने वाले फ़िलिस्तीनियों की संख्या 1857 और घायलों की संख्या 9400 हो गयी है। इन हमलों में 400 से ज़्यादा फ़िलिस्तीनी बच्चे शहीद हुए हैं।
इस बीच जामेजम वेबसाइट ने एक अरबी वेबसाइट के हवाले बताया है कि ज़ायोनी मंत्रीमंडल की हालिया बैठक के अघोषित परिणाम में ग़ज़्ज़ा में मारे जाने वाले इस्राईली सैनिकों की वास्तविक संख्या 600 है। इस रिपोर्ट के अनुसार ज़ायोनी शासन वास्तविक संख्या को छिपा रहा है और मारे जाने वाले सैनिकों से संबंधित समाचारों को कड़ाई से सेंसर कर रहा है।
पैनोरमा अश्शर्क़ुल अवसत वेबसाइट के अनुसार ग़ज़्ज़ा पर 28 दिनों से इस्राईल द्वारा थोपे गए युद्ध में 600 से ज़्यादा इस्राइली सैनिक मारे गए हैं।
इस रिपोर्ट के अनुसार ज़ायोनी मंत्रीमंडल ने शनिवार को अपनी बैठक में युद्ध में मारे जाने वालों की संख्या का इस प्रकार उल्लेख किया है, मारे गए सैनिक 497, मारे गए सैन्य अधिकारी 113, घायल सैनिक 879, घायल सैन्य अधिकारी 362 और मारे गए जासूस व बिके हुए लोग 270,
इस मंत्रीमंडल की लीक हुयी जानकारी के अनुसार 166 ज़ायोनी सैनिकों ने आत्महत्या की और 311 सैनिकों ने फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध का सामना करने के डर से अपने बदन के किसी न किसी भाग पर गोली मार ली ताकि उन्हें घायल समझ कर मोर्चे से हटा दिया जाए।
नई टिप्पणी जोड़ें