ज़ायोनी शासन के विरुद्ध यहूदी भी उतरे सड़कों पर!! + तस्वीरें

टीवी शिया रिपोर्ट (विदेश विभाग) ज़ायोनी शासन द्वारा ग़ज़्ज़ा पर जारी बर्बर हमलों और फ़िलिस्तीनियों के नरसंहार पर जहां एक ओर अतंर्राष्ट्रीय समुदाय चुप्पी साधे बैठा है वहीं दूसरी तरफ़ इस संसार के आज़ाद ज़मीर रखने वाले लोग हर दिन इसके विरुद्ध कड़ी प्रतिक्रिया दिखा रहे हैं और रोज़ाना अपराधी इस्राईल के विरुद्ध रैलिया निकाली जा रही हैं।

इस बार ज़ायोनी शासन के विरुद्ध पाक आत्मा रखने वाले यहूदी भी उतर आएं हैं और उन्होने इस्राईल द्वारा ग़ज़्ज़ा पर हमले को अपराध और यहूदी आत्मा के विरुद्ध बताया है।

नई टिप्पणी जोड़ें