जानें कौन है इस्राईल का लापता सैनिक
ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनी संघर्षकर्ताओं के हाथों गिरफ़्तार होने वाले इस्राइली फ़ौज की कफ़ाली टुकड़ी के सैनिक अफ़सर आदीर गोल्डिन के बारे में आरंभिक सूचना यह दर्शाती है कि वह ज़ायोनी युद्ध मंत्री मूशे यालून का रिश्तेदार है।
फ़िलिस्तीनी इंफ़ार्मेशन सेंटर के अनुसार ज़ायोनी फ़ौज के प्रवक्ता ने रफ़ह शहर में ज़ायोनी फ़ौज के अफ़सर के लापता होने की ओर इशारा करते हुए बल दिया कि सुबह तड़के ही उसके परिवार को इस घटना की सूचना दी गयी है।
इस रिपोर्ट के अनुसार ज़ायोनी फ़ौज के प्रवक्ता ने कहा कि सेना, गुप्तचर तंत्र और शाबाक संस्था ने इस अफ़सर को पकड़ने वालों का पता लगाने और उसे आज़ाद कराने के लिए व्यापक कोशिश शुरु कर दी है और इस समय इस्राइली फ़ौज और फ़िलिस्तीनी गुटों के बीच व्यापक झड़प जारी है।
आलोन बिन दावीद ने जो ज़ायोनी टीवी चैनल टेन के स्ट्रेटिजिक मामलों के समीक्षक है, कहा कि हमास के लड़ाकों के एक गुट ने रफ़ह शहर के पूर्वी भाग में भूमिगत सुरंग से बाहर निकल कर विभिन्न प्रकार के हथियारो से इस्राइली सैनिकों की एक टुकड़ी पर हमला किया। उसके बाद फ़िलिस्तीनियों ने एक सैनिक को गिरफ़्तार कर लिया और सुरंग के ज़रिए उसे ग़ज़्ज़ा पहुंचा दिया।
नई टिप्पणी जोड़ें