isis क़ुरआन से आयते ततहीर और सूरा क़ाफ़ेरून हटाने के चक्कर में
टीवी शिया जानकार सूत्रों ने लिखा है कि isis ने दावा किया है कि क़ुरआन में तहरीफ़ (विकृति फेल बदल) हुई है, और वह क़ुरआन से कुछ चीज़ों को हटाने के इरादा रखते हैं।
अलमुरसिद समाचार पत्र ने लिखाः isis ने दावा किया है कि कुछ धर्मगुरुओं ने कुछ विशेष धर्मों जैसे ईसाई की सेवा करने के लिए क़ुरआन में फेरबदल की है और अब क़ुरआन में संशोधन किया जाना चाहिए।
इस रिपोर्ट के अनुसार isis का इरादा है कि क़ुरआन से "सूरा काफ़ेरून" और "आयते ततहीर" को हटा दिया जाए।
नई टिप्पणी जोड़ें