ग़ज़्ज़ा पर इस्राईली हमले से सम्बंधित सारी ख़बरे एक साथ
ग़ज़्ज़ा में अमरीका और संयुक्त राष्ट्र संघ की मध्यस्थता वाले संघर्ष विराम के नाकाम होने के बाद इस्राइली हमले की ताज़ा लहर में दर्जनों फ़िलिस्तीनी शहीद हुए। हमास ने एक इस्राइली सैनिक के अहपरण की बात निराधार बताया।
शुक्रवार को तीन दिवसीय संघर्ष विराम शुरू होने के कुछ ही घंटों में विफल होने के बावजूद फ़िलिस्तीनियों का एक प्रतिनिधिमंडल स्थायी संघर्ष विराम की शर्तों पर बातचीत के लिए क़ाहेरा पहुंचने वाला था। नए संघर्ष विराम की संभावना कम लग रही है क्योंकि इस्राईल ने कहा कि उसका विश्वास है कि हमास के संघर्षकर्ताओं ने ग़ज़्ज़ा शहर के दक्षिणी भाग में एक हमले के दौरान उसके तेईस वर्षीय सेकेन्ड लेफ़्टिनंट हदार गोल्डिन को पकड़ लिया। इस हमले में दो इस्राइली सैनिक मारे गए।
ग़ज़्ज़ा पर इस्राइली सेना के बर्बरतापूर्ण हवाई हमलों में 107 फ़िलिस्तीनी शहीद हुए जिसमें शनिवार को शहीद होने वाले 35 फ़िलिस्तीनी भी शामिल हैं।
इस्राईल की सुरक्षा समिति की सदस्य व इस्राईल की तथा-कथित न्याय मंत्री ज़िपी लिवनी ने इस सैनिक के लापता होने के पीछे हमासे का हाथ होने की आरोप लगाया और हमास को इसकी क़ीमत चुकाने की धमकी दी।
विश्व को हमारी सराहना करना चाहिए
अमरीका में इस्राईल के राजदूत ने कहा है कि विश्व को हमारी सराहना करना चाहिए क्योंकि हम गज़्ज़ा ज़्यादा आम नागरिकों को नहीं मार रहे हैं।
इस्राईली राजदूत रान ड्रमर ने कहा " दुनिया को हमारी तारीफ करनी चाहिए क्योंकि हम गज्जा पर हमले के दौरान आम नागरिक की सुरक्षा के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं अलबत्ता गलतियां भी हो जाती हैं किंतु आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए हम जो कर रहे हैं वह दुनिया में कोई नहीं करता। "
इस्राईली राजदूत का यह बयान ऐसी स्थिति में आया है कि जब संयुक्त राष्ट्र संघ ने कहा है कि गज़्ज़ा पर इस्राईली हमलों में अस्सी प्रतिशत से अधिक आम नागिरक मारे जा रहे हैं।
इस्राईली सैनिक को बिना शर्त रिहा किया जाए, ओबामा
दूसरी ओर अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस्राइली सैनिक की बिना शर्त रिहाई की अपील की और साथ ही ग़ज़्ज़ा के आम नागरिकों की रक्षा के लिए और अधिक क़दम उठाए जाने की मांग की। हमास की सैन्य शाखा इज़्ज़ुद्दीन क़स्साम ने कहा है कि लापता इस्राइली सैनिक के बारे में उसके पास किसी प्रकार की जानकारी नहीं है।
इज़्ज़ुद्दीन क़स्साम ने कहा, “ इज़्ज़ुद्दीन क़स्साम के पास इस सैनिक के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हमारा अपने एक लड़ाका गुट से संपर्क टूट गया जो उस स्थान पर लड़ रहा था जहां से वह सैनिक लापता हुआ है और यह संभव है कि वह सैनिक और हमारे साथी लड़ाके मारे गए हों।”
शनिवार को एएफ़पी के पत्रकार ने कहा कि इस्राइली सेना ने उत्तरी ग़ज़्ज़ा के जबालिया क्षेत्र में एक मस्जिद पर हमला किया और तटवर्ती बस्ती के बहुत से घरों को ध्वस्त कर दिया। इस्राइली सेना ने कहा कि ग़ज़्ज़ा से तेल अबिब और दक्षिणी शहर बेअरशेबा की ओर फ़ायर किए गए दो राकेटों को हवाई रक्षा तंत्र आयरन डोम ने विफल बना दिया। क़स्साम ब्रिगेड ने कहा कि उन्होंने तेल अबिब पर तीन राकेट फ़ायर किए।
अमरीकी कांग्रेस में इस्राईल को सहायता का बिल पारित
अमरीकी कांग्रेस ने शुक्रवार को इस्राईल को 22 करोड़ 50 लाख डालर की आपात सहायता के बिल को पास कर दिया है जिस पर अमरीकी राष्ट्रपति की दस्तख़त होना बाक़ी थी। यह मदद आयरन डोम तंत्र को इंटरसेप्टर मीसाइल मुहैया कराने के लिए है।
फ़िलिस्तीनियों के आपात सेवा विभाग के प्रवक्ता अशरफ़ अलक़दरह ने कहा कि शुक्रवार को तीन दिवसीय संघर्ष विराम के विफल होने के बाद से ग़ज़्ज़ा पर इस्राइली सेना के बर्बरतापूर्ण हमलों में कम से कम 107 फ़िलिस्तीनी शहीद हुए हैं। 8 जुलाई से ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के बर्बरतापूर्ण हमलों में अब तक 1650 फ़िलिस्तीनी शहीद और लगभग 9000 घायल हुए हैं। जबकि इस दौरान इस्राईल के 63 सैनिक और 3 आम इस्राईली मारे गए। इस्राईली सेना ने कहा कि उसके दो सैनिक रफ़ह के निकट उस घटना में मारे गए जिसमें उसका एक सैनिक लापता हो गया है।
क़ाहेरा वार्ता अभी भी संभव
अमरीकी विदेश मंत्री जान केरी ने कहा है कि संघर्ष विराम शुरु होने के बाद हमास सहित फ़िलिस्तीनी और इस्राइली प्रतिनिधि क़ाहेरा में स्थायी संघर्षविराम के लिए वार्ता शुरु करेंगे।
फ़िलिस्तीनी संघर्षकर्ताओं के गुट इस्लामी जेहाद ने बाद में कहा कि मिस्र एक इस्राइली सैनिक के लापता होने की ख़बर के बाद वार्ता को विलंबित कर रहा है किन्तु क़ाहेरा का कहना है कि वार्ता का निमंत्रण अभी भी सजीव है।
दूसरी ओर फ़िलिस्तीनी प्रशासन के अध्यक्ष महमूद अब्बास ने कहा कि हमास और इस्लामी जेहाद सहित संयुक्त प्रतिनिधिमंडल फिर से झड़प शुरु होने के बावजूद शनिवार को क़ाहेरा जाएगा।
नई टिप्पणी जोड़ें