इस्राईल ने किया संघर्ण विराम का उल्लंघन / फ़िलिस्तीन ने इस्राईली ड्रोन मार गिराया
ग़ज़्ज़ा पट्टी में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए इस्राईल ने एक बार फिर फ़िलिस्तीनियों पर बमबारी की जिसमें दो अन्य फ़िलिस्तीनी शहीद हो गये।
अल आलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को ईद के दिन ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के ताज़ा हमलों में दो फ़िलिस्तीनियों की शहादत के बाद आठ जुलाई से आरंभ होने वाले इन हमलों में शहीद होने वाले फ़िलनिस्तीनियों की संख्या एक हज़ार 50 से भी अधिक हो गयी है जबकि छह हज़ार दो सौ तैंतीस लोग घायल हुए हैं।
ईद के दृष्टिगत हमास ने चौबीस घंटे के संघर्ष विराम पर सहमति व्यक्त की थी किन्तु इस्राईली प्रधानमंत्री ने इसे रद्द करते हुए ग़ज़्ज़ा पर पुनः हमले आरंभ कर दिए। ज़ायोनी प्रधानमंत्री ने एक बयान में कहा कि यह हमले सीमित नहीं रहेंगे और सैन्य कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने मिस्र की ओर से पेश किए गये संघर्ष विराम के सुझाव का समर्थन करते हुए कहा कि स्थाई संघर्ष विराम इसी सुझाव से संभव हो सकता है।
उधर हमास की सैन्य शाखा इज़्ज़ुद्दीन क़स्साम ने इस्राईल के एक जासूसी विमान को मार गिराया है। इज़्ज़ुद्दीन क़स्साम ने अपने एक बयान में कहा कि उन्होंने पूर्वी क्षेत्र हई तुफ़्फ़ाह में इस्राईल के एक ड्रोन विमान को मार गिराया है। क़स्साम ब्रिगेड के प्रवक्ता ने एक वीडियो क्लिप में मारे गये विमान को दिखाते हुए कहा कि उसके जियालों ने इस्राईल के एक अन्य ड्रोन को मार गिराया है। इससे पूर्व हमास ने अपने ड्रोन विमान को डेमोना परमाणु प्रतिष्ठान तक पहुंचा दिया था। उन्होंने अपने बयान में कहा कि हमास के विशेषज्ञों ने अबाबील-1 नामक ड्रोन विमान को इस्राईल की सीमा में भेजकर यह सिद्ध कर दिया कि सारा इस्राईल उसके निशाने पर है।
दूसरी ओर सलाहुद्दीन ब्रिगेड के प्रवक्ता ने अल आलम टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि फ़िलिस्तीन के प्रतिरोध आंदोलनों ने फ़िलिस्तीनी जनता और मानवीय आधारों पर संघर्ष विराम पर सहमति व्यक्त की और उस पर कटिबद्ध रहे किन्तु इसके बावजूद इस्राईल के हमले जारी रहे जिसके कारण प्रतिरोध जवाबी कार्यवाही पर बाध्य है।
नई टिप्पणी जोड़ें