ISIS ने इराक़ की 900 साल पुरानी ऐतिहासिक मीनार को ध्वस्त कर दिया!!
अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार यह मीनार 900 साल पहले मूलम में बनाई गई थी। यह मीनार एक तरफ़ झुकी होने के कारण "मनाज़ेलुल हुदबा" के नाम से प्रसिद्ध थी।
मूसल के रहने वाले 50 साल के अबूसाएर जो कि वहाबी आतंकी संगठन ISIS के इस कार्य के समय वहां उपस्थित थे ने बतायाः ISIS के आतंकियों नें रविवार के दिन इस मीनार के अंदर मौजूद सारी चीज़ों को निकालने और लोगों को इस मीनार से दूर करने के बाद उसको विस्फोट से उड़ा दिया।
उन्होंने कहाः हमारे शहर की निशानी समाप्त हो गई और इन आतंकवादियों ने उसके इतिहास को मिटा दिया।
अबूसाएर ने कहाः हम कुछ नहीं कर सकते हैं क्योंकि इन आतंकवादियों को भगाने के लिए हमारे पास हथियार नहीं है।
स्पष्ट रहे कि मनाज़ेलुल हुदबा इराक़ की एक ऐतिहासिक मीनार थी और जिसकों देखने के लिए दूर दूर से पर्यटक आते थे, आईएसआईएस ने मूसल में अब तक इराक़ में बहुत सी मस्जिदों मक़बरों और ऐतिहासिक स्थलों को गिरा दिया है।
नई टिप्पणी जोड़ें