विश्व क़ुद्स दिवस के अवसर पर इज़राइल मुर्दाबाद के नारों से गूंज उठी दुनिया

टीवी शिया ईरान की राजधानी तेहरान समेत पूरी दुनिया में रोज़े क़ुद्स के अवसर पर रैलियां निकाली गईं जिसमें लाखों लोग शामिल हुए, ईरान की राजधानी तेहरान समेत दूसरे शहरों में सुबह दस बजे से इन रैलियों का सिलसिला शुरु हुआ जिसमें बूढ़े बच्चे और औरतों समेत लाखों लोगों ने हिस्सा लिया।

रैली को सम्बोधित करते हुए इस्लामी क्रांति के लीडर आयतुल्लाह ख़ामेनई ने इस्राईल द्वारा फ़िलिस्तीन पर वहशियाना हमलों की तरफ़ इशारा करते हुए कहा यह हमले ज़ायोनी शासन की भेड़िया सिफ़त को दिखाते हैं और इसका इलाज केवल इस शासन का समाप्त हो जाना है।

आपने इमाम खु़मैनी के इस कथन "इस्राईल के इस संसार से मिट जाना चाहिये" की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि इस्राईल के समाप्त होने का अर्थ यह नहीं है कि इस क्षेत्र से यहूदियों को नाम व निशान मिटा दिया जाए।

ईरान में होने वाली रौलियों को कवरेज देने के लिए देश और विदेश से 3000 से अधिक रिपोर्टर और फोटो ग्राफ़र आये थे।

ईरान के साथ ही साथ हिन्दुस्तान, पाकिस्तान, लेबनान समेत दुनिया के दूसरे 80 देशों में विश्व क़ुद्स दिवस के अवसर पर रैलियां निकाली गईं।

नई टिप्पणी जोड़ें