ग़ज़्ज़ा में शहीद होने वालों की संख्या 700 से अधिक हुई

ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनी शासन के पाश्विक हमलों में शहीद होने वाले फ़िलिस्तीनियों की संख्या 720 हो गई है।

गुरुवार की सुबह को ग़ज़्ज़ा पट्टी पर ज़ायोनी शासन के हमले में 23 अन्य फ़िलिस्तीन शहीद हो गए। इस्राईल के युद्धक विमानों ने गुरुवार की सुबह ग़ज़्ज़ा पर हमले करके कई घरों को ध्वस्त कर दिया जिसके परिणाम स्वरूप चार बच्चों सहित 23 फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए। फ़िलिस्तीन के मानवाधिकार केंद्र ने बताया है कि पिछले 17 दिनों से ग़ज़्ज़ा पर जारी इस्राईली हमलों में साढ़े चार हज़ार से अधिक फ़िलिस्तीनी घायल भी हुए हैं।

केंद्र ने कहा है कि शहीद होने वालों में 80 प्रतिशत से अधिक आम नागरिक हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनी शासन के पाश्विक हमलों में अब तक 166 बच्चे, 67 महिलाएं और 37 वृद्ध शहीद हो चुके हैं। इसी प्रकार कम से कम 50 हज़ार फ़िलिस्तीनी इन हमलों के कारण बेघर हो चुके हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें