इराक़ के नए राष्ट्रपति ने शपथ ली
इराक़ के नए राष्ट्रपति फ़वाद मासूम ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद आज इराक़ी पार्लिमेंट में कुछ देर पहले शपथ ली।
टीवी शिया अरबी चैनलों से प्राप्त समाचार के अनुसार इराक़ी राष्ट्रपति फ़वाद मासूम ने कुछ देर पहले शपथ ग्रहण की।
फ़वाद मामूस को कुर्दिस्तान गठबंधन की तरफ़ से राष्ट्पति पद के लिये नामांकित किया गया था। इराक़ी पार्लिमेंट के दूसरे दौर में 269 वोटों में से 211 वोट फ़वाद मासूम को मिले थे और उनको राष्ट्रपति पद के लिये चुना गया था।
नई टिप्पणी जोड़ें