विश्व क़ुद्स दिवस इमाम ख़ुमैनी की अमर यादगार
ईरान के विदेश मंत्रालय ने विश्व क़ुद्स दिवस को संसार के सभी मुसलमानों एवं स्वत्रंता प्रेमियों के लिए इमाम ख़ुमैनी की अमर यादगार बताया है।
मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान जारी करके कहा है कि यह दिन, फ़िलिस्तीन के समर्थन के संबंध में इस्लामी समुदाय की शक्ति के प्रदर्शन और ज़ायोनी शासन के अतिग्रहण तथा साम्राज्य की ओर से इस्राईल की पाश्विक कार्यवाहियों से घृणा व्यक्त करने का एक अच्छा अवसर है। इस बयान में कहा गया है कि रमज़ान के पवित्र महीने में निहत्थे व निर्दोष फ़िलिस्तीनी बच्चों व महिलाओं के पाश्विक जनसंहार से पता चलता है कि ज़ायोनी शासन अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कोई भी हथकंडा अपनाने को तैयार है।
विदेशमंत्रालय के बयान में कहा गया है कि सभी अतिग्रहित क्षेत्रों विशेष कर बैतुल मुक़द्दस की स्वतंत्रता, सभी फ़िलिस्तीनी शरणार्थियों की स्वदेश वापसी, ज़ायोनी शासन की जेलों में बंद सभी फ़िलिस्तीनियों की रिहाई और अपने भविष्य निर्धारण के लिए बिना किसी विदेशी हस्तक्षेप के फ़िलिस्तीनियों के बीच एक स्वतंत्र व पारदर्शी चुनाव का आयोजन, ईरान की दृष्टि में एकमात्र ऐसा मार्ग है जिस पर चलकर वास्तविक शांति व संधि को प्राप्त किया जा सकता है।
नई टिप्पणी जोड़ें