इस्राईली आग में जलते ग़ज़्ज़ा के फूल + चित्र
ग़ज़्ज़ा का ख़ूनी रमज़ान, ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के वहशियान हमलो के 17 दिन बीत चुके हैं लेकिन पूरी दुनिया और मानवाधिकार संगठन चुप्पी साधे बैठे हैं, सैकड़ों आम नागरिक जिनमें से अधिकतर औरतें और बच्चे हैं मारे जा रहे हैं, क्या यह सारी चीज़ें अरबी और इस्लामी देशों के सोए हुए ज़मीर को जगाने के लिए काफ़ी नहीं है!!!!!!
नई टिप्पणी जोड़ें