ब्राज़ील के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने ग़ज़्ज़ा पर इस्राईली हमले की निंदा की


टीवी शिया रिपोर्ट, इस्राईल द्वारा ग़ज़्ज़ा पर हमले को लेकर फ़ुटबाल खिलाड़ी एक के बाद एक इस्राईल के विरोध और फ़िलिस्तीन के समर्थन में उतर आये हैं


इसी कड़ी में कल जेरोम बोटेंग (Jerome Boateng) लीलान तोहरम (Lilian Thuram) ईडन हाज़ार्ड (Eden Hazard)  रियो फर्डिनेंड (Rio Ferdinand) जियान लुइगी बुफ़ोन (Gian Luigi Buffon) और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) जुड़ें हैं जिन्होंने ग़ज़्ज़ा पर इस्राईली हमले को अपराध बताया और उसकी निंदा की है।


क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस्राईली राष्ट्रपति के निमंत्रण को ठुकराते हुए कहाः अगर में एक बार भी यह कह दूँ कि मैं ज़ायोनी शासन को पसंद करता हूँ तो फ़ीफ़ा मुझे साल का बेहतरीन खिलाड़ी घोषित कर देगा लेकिन लोग जानते हैं कि कई सालों से मेरे अधिकारों का हनन हो रहा है, मैं एक पीड़ित भूखे फ़िलिस्तीनी बच्चे के समर्थन को इस्राईली राष्ट्रपति के निमंत्रण को प्राथमिक्ता दूँगा।

स्पष्ट रहे कि जहां एक तरफ़ बड़े बड़े खिलाड़ी इस्राईल बर्बर हमले की निंदा कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ़ यिलोन मिस्सी ने इस्राईली हमलों की न केवल निंदा नहीं की बल्कि उनको एक मिलयन यूरों की सहायता भी दी है।

नई टिप्पणी जोड़ें