ग़ज़्ज़ा में सैकड़ों बच्चों के क़ातिल इस्राईल को मिस्सी ने दिया एक मिलयन यूरों का गिफ़्ट
इस समय जब्कि दुनिया के अधिकतर खिलाड़ियों ने ज़ायोनी शासन द्वारा ग़ज़्ज़ा पर हमले को बर्बर्तापूर्ण बताया है और उसका विरोध कर रहे हैं, उधर इस्राईली मीडिया ने दावा किया है कि अर्जन्टीना के स्टार खिलाड़ी लियोनी मिस्सी ने इस्लाईल को एक मिलयन यूरो की सहायता की है।
इस्राईली मीडिया ने दावा किया है कि अर्जन्टीना के कप्तान मिस्सी ने इस्राईल को एक मिलयन यूरो दिये हैं जब्कि दूसरी तरफ़ इस्राईली सेना गज़्ज़ा पर जल धल और वायु तीनों तरफ़ से हमला कर रही है और इन बर्बर हमलों में अब तक 600 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।
स्पष्ट रहे कि इससे पहले भी जब बार्सलोना की टीम इस्राईल की यात्रा पर आई थी तब भी मिस्सी ने यहूदियों की विशेष टोपी पहनकर दुआ की थी जिसपर खेल मीडिया में बहुत बवाल हुआ था।
इस्राईली मीडिया से जारी इस ख़बर ने यूरोपीय मीडिया में बहुत उछली है।
नई टिप्पणी जोड़ें