हिज़्बुल्लाह इस्राईल के विरुद्ध फ़िलिस्तीन की करेगा सहायता

लेबनान के हिज़्बुल्लाह संगठन ने कहा है कि वह फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध से सहयोग के लिए तैयार है।

हिज़्बुल्लाह के महासचिव सैयद हसन नसरुल्लाह ने एक बार फिर ग़ज़्ज़ा में प्रतिरोध के समर्थन और ज़ायोनी शासन के वर्तमान अतिक्रमण को विफल बनाने हेतु उससे समरसता पर आधारित लेबनानी प्रतिरोध की नीति पर बल दिया। उन्होंने रविवार की रात हमास की राजैनिक शाखा के प्रमुख ख़ालिद मशअल से टेलीफ़ोन पर बात करते हुए फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध के जियालों की दृढ़ता व साहस, रणक्षेत्र में उनकी युक्तियों और इसी प्रकार ग़ज़्ज़ा की जनता के अत्यधिक धैर्य व संयम की सराहना की और कहा कि फ़िलिस्तीनी राष्ट्र अपने प्रतिरोध के जियालों की शर्तों व विकल्पों पर पूर्ण रूप से कटिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि हिज़्बुल्लाह और लेबनानी प्रतिरोध, फ़िलिस्तीनी जनता के प्रतिरोध और इन्तेफ़ाज़ा आंदोलन के साथ है और वर्तमान युद्ध की समाप्ति के संबंध में उसकी शर्तों की पुष्टि करता है। इस टेलीफ़ोनी वार्ता में ख़ालिद मशअल ने सैयद हसन नसरुल्लाह को बताया कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इस्लामी प्रतिरोध जुलाई के महीने में ज़ायोनी शासन को पराजित कर देगा और इस प्रकार इस अवैध शासन पर दूसरी विजय प्राप्त करेगा।

हिज़्बुल्लाह के महासचिव सैयद हसन नसरुल्लाह ने इसी प्रकार फ़िलिस्तीन के जेहादे इस्लामी संगठन के महासचिव रमज़ान अब्दुल्लाह से भी टेलीफ़ोन पर बात की और फ़िलिस्तीन की ज़मीनी वास्तविकताओं तथा प्रतिरोधकर्ता गुटों के बीच पूर्ण एकता के मुक़ाबले में धीमे राजनैतिक परिवर्तनों की समीक्षा की। दोनों पक्षों ने कहा कि यदि ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री बेनयामिन नेतिन याहू को इस अतिक्रमण के संबंध में कुछ सरकारों का समर्थन प्राप्त है तो ग़ज़्ज़ा के प्रतिरोध को अपनी जनता के भरपूर समर्थन का सबसे मज़बूत सहारा प्राप्त है।

इस टेलीफ़ोनी वार्ता में सैयद हसन नसरुल्लाह ने एक बार फिर फ़िलिस्तीनी जनता विशेष कर ग़ज़्ज़ा के प्रतिरोध का साथ देने पर आधारित हिज़्बुल्लाह और लेबनानी प्रतिरोध की नीति पर बल दिया और कहा कि हम, इस्राईली सरकार के अतिक्रमण को पराजित करने हेतु पूरी तरह से फ़िलिस्तीनी राष्ट्र का साथ देने के लिए तैयार हैं।

ज्ञात रहे कि जुलाई वर्ष 2006 में लेबनानी प्रतिरोधकर्ता, 33 दिवसीय युद्ध में ज़ायोनी को पराजित करने में सफल रहे थे।

नई टिप्पणी जोड़ें