फ़िलिस्तीनीयों ने जवाबी हमले में 30 ज़ायोनी सैनिकों को मार गिराया


फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ताओं की इज़्ज़ुद्दीन क़स्साम शाखा ने 14 अन्य ज़ायोनी सैनिकों को मार गिराया है।

इस प्रकार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रतिरोधकर्ताओं ने 30 ज़ायोनी सैनिकों को मार गिराया। अलआलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ताओं की इज़्ज़ुद्दीन क़स्साम शाखा ने रविवार को एक बयान जारी करके घोषणा की है कि उसके जवानों ने ज़ायोनी शासन की थलसेना के इन सैनिकों को घात लगाकर मौत के घाट उतारा है।

इस बयान में कहा गया है कि सुनियोजित रणनीति के अन्तर्गत ज़ायोनी सैनिकों को उस क्षेत्र में आने दिया गया जहां पर बम लगाए गए थे। जैसे ही ज़ायोनी इस क्षेत्र में प्रविष्ट हुए प्रतिरोधकर्ताओं ने बम विस्फोटित कर दिये जिसके परिणाम स्वरूप 14 ज़ायोनी सैनिक मारे गए। इस प्रकार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रतिरोधकर्ताओं के हाथों 30 ज़ायोनी सैनिक मारे गए। अलआलम टीवी चैनल ने फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ताओं द्वारा एक ज़ायोनी सैनिक की गिरफ़्तारी की भी सूचना दी है, साथ ही एक ज़ायोनी टैंक के ध्वस्त किये जाने की बात कही है।

इसी बीच ज़ायोनी शासन के रेडियो ने ग़ज़्ज़ा में अपने 36 सैनिकों के घायल होने का समाचार दिया है। उधर फ़िलिस्तीन के शेफ़ा अस्पताल के प्रबंधक ने कहा है कि फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध ज़ायोनियों के आक्रमण में रविवार को 40 फ़िलिस्तीनी शहीद और 250 घायल हुए हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें