रोज़ा न रखने की सज़ा में बच्चे को सलीब पर चढ़ाया!!


आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने एक बच्चे को रोज़ा न रखने के जुर्म में सलीब पर चढ़ा दिया
टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने इस बच्चे को कई घंटे धूप में सलीब पर लटकाए रखा।


सलीब पर लटकाये गए इस बच्चे के सीने पर एक काग़ज़ चिपका था जिसपर लिखा हुआ था "बिना किसी कारण के रोज़ा नहीं रखा"

नई टिप्पणी जोड़ें