फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध इस्राईली ड्रोन विमान मार गिराया


फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध ने ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनी सेना के एक ड्रोन विमान को गिराने की सूचना दी है।

अलमयादीन टीवी चैनल के अनुसार ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध ने कहा है कि ज़ायोनी शासन के हमलों के जवाब में इस क्षेत्र में एक इस्राईली ड्रोन को मार गिराया है।

इस रिपोर्ट के अनुसार फ़िलिस्तीन के प्रतिरोध के जियालों ने इसी प्रकार इस्राईली कमान्डो के ग़ज़्ज़ा की बंदरगाह में घुसपैठ करने की कोशिश को नाकाम बना दिया है।

इस बीच ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के प्रक्षेपास्त्रिक हमलों के क्रम में शुक्रवार की सुबह इस्राईली युद्धक विमानों ने रफ़ह पर बमबारी की जिसमें कई फ़िलिस्तीनी शहीद या घायल हुए हैं।

ग़ज़्ज़ा पर मंगलवार से इस्राईल के पाश्विक हमलों में अब तक 107 फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं।

इसी प्रकार इस्राईल के हवाई हमलों में 150 घर ध्वस्त और  900 फ़िलिस्तीनी बेघर हो गए हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें